See in VIDEO how glass bangles are prepared in Firozabad

सुहागनगरी फिरोजाबाद: आपके हाथ में सजने वाली रंग-बिरंगी कांच की चूड़ियां इस तरह होती हैं तैयार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सुहागनगरी फिरोजाबाद में बनी चूड़ियों की खनक पूरे देश में सुनाई देती है। फिरोजाबाद प्रदेश का एकमात्र ऐसा शहर है जहां कांच की रंग-बिरंगी चूड़ियां बनाई जाती हैं। यहां बनी चूड़ियों की सप्लाई देश के हर एक प्रांत, शहर, कसबा और गांव में होती है। आज इस खबर पर हम चूड़ियां बनाने के कारखानों और उनके प्रॉसेस के बारे में बात करेंगे। 

बताते चलें कि चूड़ियां सिर्फ कारखाने में ही बनकर तैयार नहीं होती हैं। यह कारखानों में ढलने के बाद कई हाथों से गुजरती हैं। तब जाकर महिलाओं की कलाई में सजने के लिए तैयार हो पाती हैं। फिरोजाबाद में लगभग शहर की हर गली में चूड़ी बनाने, सजाने, ढालने का काम होता है। अब क्रम से बात बात करते हैं कि चूड़ी कितनी प्रॉसेस से गुजरने के बाद पहनने के लिए तैयार होती है। 

यह भी पढ़ेंः- जलभराव में 4 घंटे फंसी रही एंबुलेंस: आगरा में पानी के बीच में कराया गया प्रसव; जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *