Solver gang crack BSF exam by making fingerprints from celluloid tape in Agra three accused arrested

Agra News: BSF परीक्षा में सेंध लगाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ट्रेड्समैन भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर गैंग ने तीन तरीके से सेंध लगाई थी। एक तो परीक्षार्थी का फर्जी आधारकार्ड तैयार किया था। दूसरा प्रवेशपत्र पर लगी फोटो को धुंधला कर दिया। इसके बाद तीसरा तरीका नकली फिंगर प्रिंट का था। यह प्रिंट सेल्यूलॉयड टेप से बनाया गया था। इस कारण सॉल्वर बायोमेट्रिक सत्यापन में नहीं पकड़ा गया। पुलिस ने गिरफ्तार सरगना, सॉल्वर और अभ्यर्थी को मंगलवार को जेल भेज दिया।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि फिरोजाबाद निवासी विकास कुमार, हरिओम कुमार और अजय कुमार को सोमवार को ताजगंज स्थित ज्ञान भारती कॉलेज ऑफ एजुकेशन में फर्जी तरीके से परीक्षार्थी बैठाने के मामले में पकड़ा था। आरोपियों से 3 आधारकार्ड, 5 फिंगर प्रिंट, 2 बाइक, 3 मोबाइल, 12,280 रुपये बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि विकास सॉल्वर है।

यह भी पढ़ेंः- आठ दिन में बदलेगी तस्वीर: आगरा में चलेगा अभियान और सड़क पर रखा समान होगा जब्त, ये मार्ग होंगे अतिक्रमण मुक्त



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *