
{“_id”:”693d0cc5eb725747a8033898″,”slug”:”video-video-sa-raha-jamamatharaparashana-ha-raha-ha-nagaraka-gatha-pana-ka-bca-nakalna-ka-majabra-2025-12-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video : सो रहे जिम्मेदार…परेशान हो रहे हैं नागरिक, गंदे पानी के बीच निकालने को मजबूर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

यह नजारा बरसात के दौरान जल भराव का नहीं है यह नजारा लापरवाही का है डालीगंज। हाथी पार्क के पास बने रेलवे ओवरब्रिज के नीचे भरे गंदे पानी के बीच निकालने को मजबूर हैं लोग जबकि यहां पानी निकालने के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है फिर भी आए दिन यहां जल भराव की समस्या बनी रहती है पर जिम्मेदार तो सो रहे हैं परेशान बस निकलने वाला नागरिक हो रहा है। इस जल भराव के कारण लंबा जाम भी लग जाता है।