परिजनों ने एंबुलेंस संचालक की शिकायत प्रशासन से की
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के नाम पर जमकर वसूली हो रही है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने और शव को घर तक छोड़ने के लिए एंबुलेंस संचालक ने 18 हजार रुपये मांगे। परिजनों ने इसकी शिकायत फोन कर डीएम से कर दी। बाद में शव का पोस्टमार्टम हुआ।
बांदा के कुर्रम गांव निवासी सेवा देवी मेडिकल कॉलेज में 30 अगस्त को भर्ती हुईं थीं । इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होना था। पोस्टमार्टम कराने के लिए एक एंबुलेंस संचालक ने परिजनों से रुपये की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस चालक ने उनसे कहा कि पंचनामा के लिए कागजी प्रक्रिया होनी है। इसके अलावा पोस्टमार्टम के लिए कुछ सामान भी आना है। बाद में शव को घर तक पहुंचाने में किराया भी लगेगा। कुल मिलाकर 18 हजार रुपये लगेंगे। बाद में एंबुलेंस संचालक 14 हजार रुपये देने की बात करने लगा। वहीं, परिजनों ने इसकी शिकायत डीएम से कर दी। सूचना पर प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर भी मौके पर पहुंचे। प्राचार्य ने बताया कि मौके पर कोई एंबुलेंस चालक नहीं मिला। बाद में शव का पोस्टमार्टम भी हो गया।
अब 15 मिनट में मोर्चरी पहुंचेगा शव
ये प्रकरण सामने आने के बाद प्राचार्य ने ईएमओ और सिस्टर इंचार्ज को निर्देश दे दिए हैं कि मेडिकल कॉलेज में मौत के बाद अगर किसी का पोस्टमार्टम होना है तो 15 मिनट में शव को मोर्चरी भेज दिया जाए। सुरक्षा गार्डों को निर्देश दिए कि कैंपस में एक भी एंबुलेंस दिखे तो उसे पंक्चर कर दिया जाए।
