रामपुरा ,जालौन। स्कूल चलो अभियान के तहत मंगलवार को विकास खण्ड रामपुरा की ग्राम पंचायत टीहर में उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया।ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोई न छुटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल में पढ़ने जायेंगे, आदि नारों से गूंजते बच्चे गांव की गलियों से गुजरे और सभी अभिभावकों तथा उनके बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के हेड मास्टर मंगल सिंह ने बताया स्कूल में अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए सामूहिक प्रयास के तहत जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है।
उक्त मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव,हेडमास्टर मंगल सिंह,दीपक चौहान, सोनवीर सिंह,शालिनी,आदि के अलावा स्कूली छात्रों ने सहभागिता की।
