Police clueless in robbery case at St Joseph World School in Agra

आगरा पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में डकैती के मामले में पुलिस बेसुराग है। बदमाश किस रास्ते से भागे, यह तक पता नहीं चल सका है। अनुमान है कि जिस रास्ते पर कैमरे नहीं लगे हैं, उधर से ही बदमाश भागे हैं। उधर, स्कूल संचालक की बेटी और दामाद घटना से दहशत में हैं। वह अपने पैतृक घर में चले गए हैं।

ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी जयसिंह कुशवाह के ताजगंज के पचगाई पट्टी में स्कूल की पहली मंजिल पर बने आवास में उनके बेटी रजनी, दामाद नवीन और धेवती श्रेष्ठा रह रहे थे। बुधवार रात को 8-10 बदमाशों ने धावा बोला था। दंपती से मारपीट की थी। बंधक बनाकर 70 हजार रुपये, 15 बैटरी, लैपटॉप, तीन एलईडी सहित अन्य सामान स्कूल की वैन में ले गए थे। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: भरी तहसील में बहू ने पति व ससुर पर बरसाए लात-घूंसे और चप्पल, वीडियो आया सामने

पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद से दहशत में आया परिवार अपने ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र स्थित घर पहुंच गया। तीन पुलिस की टीमें छानबीन में लगी रहीं मगर बदमाशों का सुराग नहीं मिला है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। हालांकि अभी वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *