Girl student Murder after gang rape in ayodhya sunbeam school Secret of death hidden in seven minutes of CCTV

Girl student Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अयोध्या के सनबीम स्कूली की छात्रा की मौत किस तरह व कैसे हुई, यह अभी रहस्य के घेरे में है। छात्रा की मौत तीसरी मंजिल से गिरकर होने की बात सामने आ रही है। वहां की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को नहीं मिल पाई है। पुलिस को मिले फुटेज के अनुसार छात्रा करीब 8:50 बजे विद्यालय में दाखिल हुई। उसके बाद नौ बजे वह प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया के कक्ष में दाखिल हुई। 

यहां करीब आधा घंटा रहने के बाद वह 9:32 बजे प्रधानाचार्य के कक्ष से निकलकर रोती हुई ऊपर जाती दिख रही है। इसके बाद 9:39 बजे वह दाहिने ओर स्थित गली में गिर जाती है। ऐसे में सात मिनट के बीच क्या हुआ, यह नहीं पता चल पा रहा है।

विद्यालय की तीसरी मंजिल पर सीसीटीवी नहीं लगा था या इसे हटाया गया, इसके बारे में पुलिस भी नहीं बता पा रही है। सूत्र बताते हैं कि यहां पर सीसीटीवी लगे होने की पुष्टि तो हो रही है लेकिन कैमरा लगा नहीं मिला था। अब इसे हटा दिया गया कि या वह पहले से खराब था, इसकी जांच पुलिस कर रही है। कुल मिलाकर इस सात मिनट की जो फुटेज पुलिस को नहीं मिली है, उसी में छात्रा की मौत का राज छुपा हुआ है। 

क्राइम सीन क्रिएट करने के लिए लखनऊ से मांगी स्पेशल टीम

एसएसपी मुनिराज जी ने रविवार को बताया कि पूरा मामला खासा गंभीर है। इसमें किसी निर्दोष को सजा न मिले और दोषी बच न पाए, इसलिए पूरे मामले की गहनता से जांच के लिए क्राइम सीन क्रिएट किया जाएगा। इसके लिए लखनऊ से स्पेशल टीम को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की स्पष्ट पुष्टि नहीं हो रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *