
नहर से निकाली गई स्कॉर्पियो कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की जसराना तहसील में बीती शाम दर्दनाक हादसा हुआ। कुशियारी पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक स्कॉर्पियो कार नहर में पलट गई। स्कॉर्पियो के चालक और एक अन्य युवक ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन तीसरा युवक अंदर ही फंसा रह गया। खबर पाकर रोते बिलखते पहुंचे परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाला। कार बाहर आई तो देखा गया कि युवक की मौत हो चुकी थी और लाश कार के अंदर ही थी। ये दृश्य देख लोगों के पैर कांप गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें – दामाद ने बाथरूम में दी जान: ससुराल वालों ने रखी थी ऐसी शर्त, मजबूरी में उठाया खौफनाक कदम