अलीगढ़ महानगर के रामघाट रोड पीएसी मॉल के सामने वाले कांप्लेक्स में स्पा-मसाज सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलते पकड़ा गया। 3 दिसंबर देर शाम पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए यहां से 4 युवतियों सहित छह लोगों को पकड़ा है। टीम ने जब कमरों की तलाशी ली तो वहां मिले साक्ष्यों ने चल रहे इस धंधे की गवाही दी। कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं। पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंच गई। जहां देर रात तक पूछताछ की जा रही थी।
पुलिस को स्थानीय लोगों के जरिये यह शिकायत मिली कि माल के सामने एकता नगर में दूसरे माले पर गंगा स्पा सेंटर के नाम से स्पा-मसाज सेंटर व सैलून चल रहा है। मगर उसकी आड़ में वहां जिस्मफरोशी भी कराई जा रही है। इस शिकायत पर देर शाम एसीएम दिग्विजय सिंह, सीओ तृतीय सर्वम सिंह, क्वार्सी एसएचओ नरेंद्र शर्मा टीम के साथ मॉल पर पहुंच गए। टीम ने इसके लिए पहले से जानकारी जुटाई थी कि शाम को वहां कुछ ग्राहक व लड़कियां भी मिल सकती हैं। टीम के पहुंचने पर अंदर कुछ अफरा-तफरी मची।
जब पूरे सेंटर की तलाशी ली गई तो उसमें एक रिसेप्शनिस्ट युवती सहित चार युवतियां मिलीं, जबकि एक पार्टनर संचालक गाजियाबाद कवि नगर का सचिन व उसके साथ एक अन्य युवक भी पकड़ा गया। करीब आधा घंटे तक टीम ने सेंटर की व अंदर बने कमरों की तलाशी ली। वहां काफी कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। बाद में टीम सेंटर को बंद कर सभी को थाने ले आई। जहां देर रात तक उनसे पूछताछ होती रही। सीओ के अनुसार इलाके के लोगों ने बताया कि जब से सेंटर यहां खुला। तब से यहां यह सब चल रहा था। जब लोग परेशान हुए। तब पुलिस को सूचना दी गई।
