आगरा के थाना न्यू आगरा में बृहस्पतिवार रात स्पा सेंटर पर कार्रवाई के बाद पुलिस भागे हुए संचालक लवकुश की तलाश में दबिश दे रही है। शनिवार को पुलिस ने मुक्त कराई महिलाओं को उनके परिजन के सुपुर्द किया। मुक्त कराई गई किशोरी फिलहाल बाल कल्याण समिति की निगरानी में फर्स्ट स्टेप सेंटर में है।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने वाले राष्ट्रीय बजरंग दल के रौनक ठाकुर ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामला दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने शहर में कुछ और जगह ऐसे सेंटर चलने की बात भी कही है। बृहस्पतिवार रात प्रयागराज की एनजीओ फ्रीडम फर्म की शिकायत पर एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने न्यू आगरा के इंजीनियर्स काॅलोनी में स्थित आरके प्लाजा की दूसरी मंजिल पर स्थित सिटी बॉडी स्पा पर छापा मारा था।