miscreants looted car by taking lift but forgot tremendous feature can only run a kilometer

सांकेतिक फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मथुरा के फरह में लिफ्ट लेकर बैठे दो बदमाशों ने न्यू आगरा के एक युवक की कार लूट ली। कार चालक को एक सूनसान जगह फेंक दिया और कार को दौड़ा दिया। इस दौरान बदमाश भूल गए कि जिस कार को लूटा है, उसकी चाबी स्मार्ट है। एक किमी आगे जाकर कार बंद हो गई। स्टार्ट न होने पर बदमाश कार को फरह चौराहे के हनुमान मंदिर के पास छोड़कर भाग गए।

ये भी पढ़ें – UP: आशिकी का भूत उतारने के लिए बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई, फिर युवक ने बोला कुछ ऐसा…;युवती भी मान गई हार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *