Broken drains near bijali ghar agra two children slipped and fell

नाले से बच्चों को निकालते हुआ युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में सात दिन के अंदर काजीपाड़ा नाले पर टूटी पुलिया की वजह से चौथी बार हादसा हुआ है। सोमवार को बल्केश्वर से श्यामजी मंदिर से लौट रहे दो बच्चे पैर फिसलने से नाले में गिर पड़े। दुकानदारों ने उन्हें निकाला। एक बच्चे के पेट में नाले का गंदा पानी भर जाने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे इलाकाई लोगों में नगर निगम के खिलाफ नाराजगी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *