
स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में चारबाग मोहन होटल चौराहे से “तिरंगा बाइक यात्रा एवं आभार यात्रा” का आयोजन किया गया। इसमें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक समेत अन्य भाजपा नेता शामिल हुए।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों से लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेस-1 B को स्वीकृति मिलने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए यात्रा निर्धारित 12 मेट्रो स्टेशनों के क्षेत्र से निकाली गई। इसका समापन बसंत कुंज, शहीद स्मारक पर हुआ।