
राजधानी लखनऊ में रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रभानु गुप्ता की 124वीं जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम नेशनल पीजी कॉलेज में आयोजित किया गया। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, सांसद अशोक बाजपेई, सांसद लोकसभा कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व सांसद अशोक बाजपेई समेत अन्य लोग शामिल हुए।