Lakhs of devotees visited Shri Banke Bihari in Vrindavan on Independence Day

स्वाधीनता दिवस: वृंदावन में लाखों भक्तों ने किए श्री बांके बिहारी के दर्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार को सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लग गया। इस मौक पर लाखों भक्तों ने श्री गिरधारी जी के दर्शन किए। सावन महीने में 19 साल बाद पड़े अधिकमास के आखिरी पड़ाव पर अपने आराध्य के दर्शन को हर भक्त आतुर दिखा। वहीं नगर की संकरी कुंज गलियों और बांके बिहारी मंदिर एवं अन्य हवेली नुमा मंदिरों में क्षमता के कई गुना अधिक श्रद्धालुओं ने परेशानी उठाकर धक्कों के बीच दर्शन किए।

विश्व पटल पर आस्था का केंद्र वृंदावन में मंगलवार का स्वतंत्रता दिवस का अवकाश और अधिक मास के समापन के एक  दिन बाकी रहने पर श्रद्धालु वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के साथ-साथ नगर की पंचकोसीय परिक्रमा के लिए लाखों की संख्या में आ रहे हैं। बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं मिनटों का रास्ता घंटों में तय करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: ‘साहब! प्रॉपर्टी डीलर ने जहर देकर बेटे को मार दिया’…और बिलख पड़े परिजन, पुलिस कर रही जांच

विद्यापीठ चौराहा से बांकेबिहार मंदिर की दूरी राहगीरों के लिए महज 10 मिनट की दूरी हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को भीड़ के चलते यह दूरी दो से ढाई घंटे में श्रद्धालु तय कर पा रहे हैं। दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत देश के कोने-कोने से अधिक मास में अपने आराध्य दर्शन के लिए भक्तजन आ रहे हैं। मंदिर के द्वार  में प्रवेश करते ही मंदिर के चौक और पीछे के चबूतरे पर पैर रखने को भी जगह नहीं है। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: ‘बेटा मैं मरने जा रही हूं…और मां ने कर ली आत्महत्या’, फोन पर मौत की आहट सुनकर भी कुछ न कर सका पुत्र

धक्का मुक्की और दमघोंटू भीड़ के दबाव के बीच श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। मंदिर जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। इसके अलावा नगर के निधिवन, ठा. राधावल्लभ मंदिर, ठा.राधादामोदर, ठा.राधारमण मंदिर, ठा. श्यामसुन्दर मंदिर, शाहजी मंदिर, रंगजी मंदिर आदि मंदिरों में भी भक्तों में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *