संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 29 Aug 2023 11:46 PM IST
इटावा। जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री गन्ना और चीनी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म वाले बयान पर कहा कि वह विक्षिप्त हो गए हैं। उन्हें आगरा या बरेली भिजवाया जाए।
विकास भवन में समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे साथी रहे हैं, लेकिन अब वह विक्षिप्त से हो गए हैं। अखिलेश यादव से कहकर उन्हें बरेली या आगरा भिजवाने का आग्रह करेंगे।
घोसी उपचुनाव को लेकर लक्ष्मी नारायण ने कहा कि हम रामपुर, आजमगढ़ जीत चुके हैं। घोसी तो जीतना ही है। वहीं चीन की ओर से जारी किए गए मैप के बारे में कहा कि मैप कोई कहीं पर भी जारी कर दे, हिंदुस्तान की एक इंच जमीन पर भी कब्जा करने की किसी की औकात नहीं है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारे देश की तरफ कोई देख भी नहीं सकता।