Hamirpur: uncontrolled bus overturned, two children died

हमीरपुर में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हमीरपुर जिले में मुस्करा थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव के पास बरात से भरी एक प्राइवेट बस पलट जाने के कारण 20 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बुधवार को कुरारा निवासी सत्तार की बरात एक प्राइवेट बस से मध्यप्रदेश के नौगांव जा रही थी।  

चिल्ली और पुरा जहान गांव के बीच अचानक बस पलट गई। चीख-पुकार सुनकर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया। वहीं बस में सवार दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। 12 से अधिक लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *