Kanpur Dehat Accident,The accident gave unforgettable wounds, four including brother and sister died

kanpur dehat accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर देहात में गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास बुधवार रात डेढ़ बजे के करीब तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में भाई-बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी एक समारोह में शामिल होने के लिए औरैया जिले के बंथरा बिधूना से गजनेर के भैथाना गांव आ रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर किया गया है।

गजनेर के भैथाना निवासी राजपाल सिंह के बेटे जयसिंह की 28 नवंबर को शादी थी। बुधवार शाम जयसिंह गांव के बदन सिंह की गाड़ी किराए पर लेकर लेकर बड़ी बहन प्रिया सेंगर उर्फ संतोषा पत्नी प्रीतम सिंह और अन्य रिश्तेदारों को लेने औरैया जिले के बंथरा बिधूना गया था। वह रिश्तेदारों को लेकर रात्रि करीब 9 बजे अपने गांव के लिए निकला। रात डेढ़ बजे के करीब वापस लौटते समय गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई।

हादसे में कार सवार जयसिंह (25) पुत्र राजपाल निवासी भैथाना गजनेर, बहन प्रिया सेंगर उर्फ संतोषा (40) पत्नी प्रीतम सिंह, पारिवारिक दादी रैन्नो देवी (70), प्रिया (14) पुत्री रामप्रकाश निवासी बंथरा बिधूना की मौत हो गई। वहीं, चालक प्रदीप कुमार (35) निवासी भागीरथपुर गजनेर, पारुल उर्फ प्रज्ञा (14) पुत्री प्रीतम सिंह, पलक उर्फ प्रतीक्षा (16) पुत्री प्रीतम सिंह, कन्हैया (10) पुत्र प्रीतम सिंह, अंश (8) पुत्र जगराम सिंह उर्फ ध्रुव सिंह निवासी भैथाना गजनेर गंभीर रूप से घायल हो गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *