आगरा विजिलेंस सेक्टर की टीम ने हाथरस सीएमओ कार्यालय की वरिष्ठ सहायक मधु भाटिया को शुक्रवार को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने नेत्र परीक्षण अधिकारी का रुका वेतन दिलाने के नाम पर रकम की मांग की थी। पीड़ित कर्मचारी 8 महीने से भटक रहा था। मुकदमे में सीएमओ को भी नामजद किया गया है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।