उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी 17 लोगों की मौत हाथरस में सड़क हादसे में हो गई। जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से तीन बच्चे और दो पुरुष रविवार को घर पहुंचे। घर खाली देख बिलख पड़े। उनकी आंखें अपनों को तलाश रही थीं। जैसे ही पता चला कि जिन्हें वो तलाश रहे, अब वो दुनिया में नहीं हैं तो बदहवास होकर रोने लगे। मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें शांत किया।