संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 05 Sep 2023 11:49 PM IST
इटावा। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मंगलवार को एडीएम ने चिकित्सा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में ऐसे स्थान चिह्नित कराकर एंबुलेंस खड़ी कराई जाएं जहां से अधिकतम पांच मिनट में एंबुलेंस पहुंच सके। उन्होंने परिवहन विभाग को भी नियमों का पालन कड़ाई से कराने के निर्देश दिए।
कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में चिह्नित ब्लैक स्पाॅट की पुनः समीक्षा करते हुए ब्लैक स्पाॅट का चयन किया जाए। साथ ही ब्लैक स्पाॅट चयनित होने से पहले की स्थिति तथा चयन के बाद हुए सुधारों की भी लगातार समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करें। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अनुसार, एएनपीआर/स्पीड कैमरा तथा ओवर लोडिंग रोकने के लिए वे-इन-मोशन ब्रिज स्थापित कराए गए हैं। मार्गों के किनारे मुख्य कैरिज वे एवं पटरियों के अंतिम छोर पर स्थानांतरित किए जाने की समीक्षा कर विद्युत विभाग खंभे लगाने से पहले रोड से संबंधित विभाग से अनापत्ति अवश्य ले लें। ताकि अनावश्यक व्यवधान न हो। चिकित्सा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क हादसों में घायल होने वाले मरीजों को यथाशीघ्र उच्च चिकित्सीय सुविधा के लिए जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में रेफर किया जाए। बैठक में एसपी सिटी कपिलदेव सिंह, एआरटीओ ब्रजेश यादव, डीआईओएस मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।