पीलीभीत में लिंक रोड से टनकपुर हाईवे की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर गौहनिया तालाब में जा गिरी। हादसा बृहस्पतिवार को सुबह करीब 10 बजे कांशीराम बरातघर के पास हुआ। तालाब में पानी गहरा होने के कारण देखते ही देखते कार डूबने लगी।
हादसा देख तालाब में मछली पकड़ रहे दो लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अन्य ग्रामीण के साथ पानी में छलांग लगा दी। दोनों ने साहस दिखाकर कार चालक को बमुश्किल बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। इसके बाद कुछ ही क्षणों बाद कार पूरी तरह तालाब में डूब गई।
घटना की जानकारी पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कार चालक को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। कार कैसे अनियंत्रित हुई, यह पता नहीं चला है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
संबंधित वीडियो
