
राजधानी लखनऊ में रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया। उत्तर प्रदेश और हिमाचल की टीम के बीच यह मुकाबला हुआ। फाइनल मैच में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक ओपी श्रीवास्तव ने पहुंचकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। यूपी ने हिमाचल को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।