
{“_id”:”692c43ed35eadcd6a209f773″,”slug”:”video-jhansi-railway-sp-giving-information-about-the-presence-of-terrorists-in-hirakud-express-2025-11-30″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हीराकुंड एक्सप्रेस में आतंकवादी होने के मामले में जानकारी देते झांसी रेलवे एसपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

ट्रेन न. 20808 हीराकुंड एक्सप्रेस में संदिग्ध आतंकी की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट हो गए हैं। यह गाड़ी अमृतसर से विशाखापट्टनम के बीच चलती है। फिलहाल इस गाड़ी को झांसी के पास ही एमपी में पड़ने वाले दतिया स्टेशन पर रोक दिया गया है और चार लोगों को गाड़ी से उतारकर पुलिस पूछताछ में जुट गई है। झांसी रेलवे एसपी विपुल कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम पर हीराकुंड एक्सप्रेस में आतंकवादी होने की सूचना मिली थी। इस पर ट्रेन की जांच की गई सब ठीक है। दतिया में पुलिस ने संदिग्धों को उतारा है उनसे पूछताछ की जा रही है।