Teenage girl dies due to cruelty jam in protest

गौर क्षेत्र में किशोरी की मौत की जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बस्ती जिले में एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी से सोमवार शाम तीन लोगों ने अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था। दरिंदगी के बाद उसे लहूलुहान हालत में सड़क के किनारे फेंककर भाग गए थे। अधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हो गई थी।

मंगलवार को पोस्टमार्टम में इसकी पुष्टि होने के बाद परिजनों और गांव के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। किशोरी की मां ने भाजपा नेता समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: बस्ती में हैवानियत: 50 मीटर दूर तक मिले खून के निशान दे रहे दरिंदगी की गवाही

गौर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी सोमवार शाम साइकिल से सब्जी लेने गांव से थोड़ी दूर गई थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो घर वालों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान एक मकान के पास सड़क के किनारे किशोरी लहूलुहान मिली। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और किशोरी को एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, घटना की सूचना पर एसएचओ ब्रिजेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजवाया। एसएचओ ने बताया कि किशोरी घर लौट रही थी, तभी आरोपी उसे एक घर में खींच ले गए और दरिंदगी की। मां की तहरीर पर कुंदन सिंह, मोनू निषाद और राजन निषाद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मोनू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कुंदन सिंह भाजपा किसान मोर्चा गौर मंडल का उपाध्यक्ष है।

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *