संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित की जा रही प्रदेशीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में बुधवार को झांसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, लखनऊ और आगरा की टीमों ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के जूनियर छात्र वर्ग में झांसी ने मेरठ को सात गोल से पराजित किया। गोरखपुर ने अलीगढ़ को 2-0 से और मुरादाबाद ने सहारनपुर को 1-0 से शिकस्त दी। आगरा ने गोरखपुर को 5-0 से हराया। लखनऊ और प्रयागराज के मुकाबले में प्रयागराज को वॉकओवर दिया गया। सब जूनियर छात्र वर्ग में गोरखपुर ने देवीपाटन को 4-2, लखनऊ ने कानपुर को 4-0, वाराणसी ने सहारनपुर को 5-0, मुरादाबाद ने आगरा को 1-0, प्रयागराज ने गोरखपुर को 5-0 से पराजित किया। जूनियर छात्र वर्ग में गोरखपुर ने मुरादाबाद को 4-2 से, सहारनपुर ने बरेली को 4-0 से, झांसी ने वाराणसी को 3-0 से और गोरखपुर ने आगरा को 4-0 से हराया। इस मौके पर डीआईओएस राजेश कुमार सिंह, अजय सिंह, अखिलेश ब्रह्मचारी, इंद्रेश पाठक, अजय रजक, सुनीता तिवारी मौजूद रहे। संचालन संजीव त्रिपाठी ने किया।