मुहम्मदाबाद। माताटीला बांध से गुरुवार देर शाम 1 लाख 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बेतवा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक जलस्तर 115.15 सेंटीमीटर तक पहुंच गया था, जो चेतावनी बिंदु से महज 7 सेंटीमीटर नीचे है।
बेतवा नदी का चेतावनी स्तर 121.66 सेंटीमीटर और खतरे का निशान 122.66 सेंटीमीटर निर्धारित है। जानकारी के अनुसार, बांध पूरी तरह भरने के बाद पानी छोड़ा गया, जिससे बेतवा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बांध कर्मचारी देवेंद्र ने बताया कि गुरुवार को 1.45 लाख क्यूसेक पानी माताटीला से और कुछ पानी राजघाट से भी छोड़ा गया है।
इस कारण जलस्तर में प्रति घंटे औसतन 30 सेंटीमीटर की वृद्धि हो रही है और यह देर रात तक चेतावनी स्तर को छू सकता है। नदी किनारे बसे गांवों मुहाना, मकरेछा, गुढा, सिमरिया, खरका, दादरी, टीकर और बधौली को प्रशासन द्वारा अलर्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों से सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की अपील की गई है।