संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

झांसी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलिंडर प्रदान किया जाएगा। इससे एक लाख छप्पन हजार से अधिक लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित होंगे।

खाद्य एवं रसद विभाग उप्र की ओर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलिंडर प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री उज्जवला के 2,67,406 लाभार्थी हैं। इनमें से योजना के तहत आने वाले सर्वप्रथम आधार कार्ड प्रमाणित 1,56,239 लाभार्थियों को दो चरणों में एलपीजी सिलिंडर वितरण किया जाएगा। इसमें प्रथम चरण में अक्तूबर से दिसंबर में एवं द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च 2025 तक निशुल्क एलपीजी सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा। सिलिंडर वितरण के बाद तीन से चार दिन में योजना के अंर्तगत दी जाने वाली सब्सिडी लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *