संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। मंडल में 1.69 लाख विद्युत उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कनेक्शन तो ले लिया लेकिन कभी बिजली बिल जमा नहीं किया। बकाया भी 420 करोड़ रुपये का है। फिलहाल विभागीय जांच में यह मामला सामने आने पर विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसते हुए अभियान चलाकर रिकवरी की तैयारी में हैं।

विद्युत पावर कारपोरेशन झांसी मंडल में 115 बिजलीघरों के माध्यम से करीब 7.80 लाख उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति कर रहा है। बकाये पर नजर डालें तो पूरे जोन का करीब 420 करोड़ के आसपास बकाया है। विभागीय अफसर इस बकाये को वसूलने के लिए लगातार जांच अभियान चला रहे हैं और वसूली कैंप लगाकर बिल जमा कराने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बावजूद, उनका यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है।

बात नेवर पेड की करें तो पूरे जाेन के आठों खंड में 1,69,867 उपभोक्ता चिह्नित किए गए हैं। सबसे खराब स्थिति खंड द्वितीय उरई की है, जहां 43,967 उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कभी बिल जमा नहीं किया। इस मामले में झांसी का खंड प्रथम श्रेष्ठ श्रेणी में है। यहां मात्र 30 ही उपभोक्ता ऐसे मिले, जो कभी बिल जमा नहीं किए। शेष सभी नियमित रूप से अपनी बिल की अदायगी कर रहे हैं। फिलहाल विभाग ने इन उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए कनेक्शन काटने के साथ वसूली और विधिक कार्यवाही शुरू की है। इस डर से कुछ उपभोक्ताओं ने बिल की अदायगी भी की है।

बॉक्स में –

कहां कितने नेवर पेड उपभोक्ता

खंड उपभोक्ता बकाया

ग्रामीण खंड झांसी 21,694 72 करोड़

मऊरानीपुर 33,430 86 करोड़

खंड प्रथम झांसी 30 01 करोड़

खंड द्वितीय झांसी 39 –

खंड प्रथम ललितपुर 17,916 31 करोड़

खंड द्वितीय ललितपुर 26,281 49 करोड़

खंड प्रथम उरई 26,510 64 करोड़

खंड द्वितीय उरई 43,967 116 करोड़

कुल 1,69,867 420 करोड़

:

– नेवर पेड उपभोक्ताओं के खिलाफ वसूली अभियान जारी है। सभी एक्सईएन को इस मामले में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ कनेक्शनों से पैसा जमा कराया गया है। धीरे-धीरे इनसे वसूली कर जल्द ही नेवर पेड उपभोक्ताओं की श्रेणी को खत्म किया जाएगा। – सगीर अहमद, मुख्य अभियंता, विद्युत वितरण मंडल, झांसी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *