अमेठी सिटी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से जिले के दो केंद्रों पर शुरू हो रहा है। जिले में कुल 1.79 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।
गौरीगंज के रणंजय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व अमेठी के रामनगर स्थित रणवीर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन होगा। दोनों केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य समय से पूरा हो सके, इसके लिए सचिव के निर्देश पर शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किए हैं।
रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज में 52 उप मुख्य परीक्षक के साथ 476 परीक्षक व रणवीर इंटर कॉलेज रामनगर में 40 उप मुख्य परीक्षक के साथ 374 परीक्षक तैनात किए गए हैं। ड्यूटी चार्ट की कॉपी संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ मूल्यांकन केंद्र प्रभारी को भेजी गई है। नामित सभी शिक्षकों का मूल्यांकन कार्य में शामिल होना अनिवार्य किया गया है। मूल्यांकन की निगरानी सीसीटीवी व वेबकास्टिंग के जरिए होगी।
त्रुटि पर कटेगा पारिश्रमिक
सचिव के निर्देश पर शिक्षक को आवंटित टोली में मूल्यांकन कार्य करना होगा। मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। मूल्यांकन कार्य में 0.5 प्रतिशत की त्रुटि मिलने पर 25 फीसदी, एक प्रतिशत त्रुटि मिलने पर 50 फीसदी तो दो प्रतिशत त्रुटि मिलने पर 85 प्रतिशत पारिश्रमिक की कटौती करते हुए शिक्षकों को तीन वर्ष के लिए डिबार किया जाएगा।
प्रमुख सचिव करेंगे संवाद
बोर्ड उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के दौरान शिक्षक मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। कक्ष में मोबाइल फोन प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके अतिरिक्त अधिकृत परिचय पत्र होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रमुख सचिव प्रतिदिन शाम सात बजे से रात्रि 10 बजे तक हर मूल्यांकन केंद्र के उपनियंत्रक से सीधा संवाद करेंगे। प्रमुख सचिव रोजाना मूल्यांकन, परीक्षकों से संबंधित जानकारी लेंगे।
प्रतिदिन देनी होगी रिपोर्ट
मूल्यांकन कार्य की शुचिता बनी रहे इसके लिए प्रधानाचार्यों को प्रतिदिन सुबह शिक्षकों की मौजूदगी के अनुसार स्ट्रांग रूम सुबह से उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक की मौजूदगी में निकालने का आदेश दिया गया है। प्रधानाचार्यों को प्रतिदिन मूल्यांकन कार्य समाप्त होने के बाद निर्धारित प्रारूप वांछित सूचना देनी होगी। मूल्यांकन कार्य की नियमित ऑनलाइन निगरानी मॉनीटरिंग सेल से होगी। मूल्यांकन कार्य की शुचिता प्रभावित होने और सचिव के निर्देशों का पालन नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।
रीता सिंह, डीआईओएस
