
अधिक वर्षा के चलते क्षेत्र के सभी नदियां और नाले उफान पर चल रहे हैं। वहीं धायपुरा गांव के नजदीक से निकली कुडार नदी अधिक उफान पर होने से नदी उर पार बसे एक मुस्लिम परिवार चारों ओर से नदी के पानी के घिर जाने की सूचना पर शुक्रवार को मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अजय यादव मौके पर पहुंचे और परिवार को भरोसा दिलाते हुए उन्हें निकालने का प्रयास शुरू किया जा रहा है।
