1-84 lakh cusecs of water released from 13 gates of Pahari Dam

अधिक वर्षा के चलते क्षेत्र के सभी नदियां और नाले उफान पर चल रहे हैं। वहीं धायपुरा गांव के नजदीक से निकली कुडार नदी अधिक उफान पर होने से नदी उर पार बसे एक मुस्लिम परिवार चारों ओर से नदी के पानी के घिर जाने की सूचना पर शुक्रवार को मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अजय यादव मौके पर पहुंचे और परिवार को भरोसा दिलाते हुए उन्हें निकालने का प्रयास शुरू किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें