Mumbai-based company cheated with 40 investors lured by greed one and half times profit in ten months

कोतवाली हरीपर्वत, आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में मुंबई की कंपनी ने निवेश करने पर 10 महीने में 1.5 गुना मुनाफे का झांसा देकर 40 निवेशकों से करीब 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। संजय प्लेस में ऑफिस पर ताला डालकर अधिकारी और कर्मचारी फरार हो गए। निवेशक भटकने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।

किरावली निवासी फिरोज खान ने मुकदमा दर्ज कराया है। वह एक बीमा कंपनी के लिए काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह कुछ समय पहले बेरोजगार थे। तब एक मध्यस्थ के माध्यम से मुंबई के धारावी निवासी सुभाष जायसवाल से मुलाकात हुई। उन्होंने एक कंपनी के लिए काम करने का सुझाव दिया।

एक दिन वो उन्हें मुंबई लेकर गया। महादेव पांडुरंग जाधव से मुलाकात कराई। उन्होंने खुद को रिहान एंटरप्राइजेज कंपनी का डायरेक्टर बताया। कहा कि कंपनी निवेश और फाइनेंस कार्य करती है। आप भी निवेश कर सकते हो। उन्होंने मार्च 2022 में एक आफिस संजय प्लेस में खोला है। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सुभाष जायसवाल और महादेव पांडुरंग जाधव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़ें – दामाद ने बाथरूम में दी जान: ससुराल वालों ने रखी थी ऐसी शर्त, मजबूरी में उठाया खौफनाक कदम

 

पांचवें महीने में चेक का भुगतान हो गया बंद

आरोप के मुताबिक, डायरेक्टर ने आश्वासन दिया कि 1 लाख रुपये निवेश करने पर 10 महीने में 1.5 लाख रुपये मिलेंगे। 3 लाख रुपये निवेश करने पर 4.5 लाख रुपये कंपनी ग्राहक को देती है। गारंटी के तौर पर 10 चेक और 100 रुपये के स्टांप पेपर पर एक अनुबंध पत्र दिया जाता है। प्रत्येक महीने एक चेक से भुगतान कर दिया जाएगा। फिरोज ने 5 लाख, अपनी भाभी से 5 लाख, चाचा सद्दाम से 10 लाख और परिचित से 30 लाख रुपये लगा दिए। हर महीने रकम का चेक मिलने लगा। इस पर उन्हें विश्वास हो गया। उन्होंने कई और लोगों को जोड़ लिया। 40 से ज्यादा ने निवेश किया। पांचवें महीने से भुगतान होना बंद हो गया। चेक बाउंस होने लगे। सितंबर 2022 में संजय प्लेस आफिस बंद हो गया। तब से भटकने को मजबूर हैं। मई में पुलिस आयुक्त से शिकायत की। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये हुए धोखाधड़ी के शिकार

फिरोज ने 31 जुलाई 2022 को 5 लाख रुपये कंपनी के खातों में जमा कराए। उनके अलावा 10 लाख रुपये दिलीप, शिशुपाल व पुष्पा देवी ने 35 लाख रुपये, रेखा अग्रवाल ने 10 लाख रुपये, अमित श्रीवास्तव ने 1 लाख, नरेंद्र सिंह ने 5 लाख रुपये, अनिल जोशी ने 5 लाख रुपये, शैलेंद्र नाथ शर्मा ने 30 लाख रुपये, प्रीति बंसल ने 40 लाख रुपये, दीपा गुप्ता ने 2 लाख, विशन कन्नौजिया ने 1 लाख जमा कराए। इसके अलावा गीता, रजनी, पिंकी, सुल्ताना, गोपालदास, कमल फैयजा बानो, नम्रता, रियासत अली, सैय्यद, आयशा अल्वी, सुलेमान कुरैशी, संजीव कुमार पाठक, रेनू सिंह, विशाल शर्मा, बबीता, संजीव कुमार शर्मा, रजनी चौरसिया, नारायणी देवी, शीला कुरैशी, राकेश कुमार दुबे ने भी रकम जमा कराई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *