

{“_id”:”686ec814c56d9cfac10eac5f”,”slug”:”10-gates-of-pahari-dam-were-opened-jhansi-news-c-162-1-mot1003-101532-2025-07-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: पहाड़ी बांध के 10 गेट खोले गए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खिलारा। पहाड़ी बांध में लगे 19 में से 10 गेट खोले गए। मंगलवार की रात से लेकर बुधवार को सुबह दस बजे तक पहाड़ी बांध के डेढ़-डेढ़ मीटर खोले गए 10 गेटों में से 80 हजार क्यूसेक पानी को धसान नदी के रास्ते लहचूरा बांध में भेजा जा रहा है। पहाड़ी बांध पर तैनात चंदन सिंह एवं लल्ला यादव गेटमैन ने बताया कि मंगलवार रात्रि से लेकर बुधवार दस बजे तक बांध के दस फाटक खोलकर 80 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। संवाद