संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 21 Oct 2025 10:58 PM IST

10 lakh rupees stolen from the house of an automobile company manager



मैनपुरी। गांव ईसई सराय स्थित एक जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी के प्रबंधक के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर करीब 10 लाख रुपये के जेवर और नकदी चुरा कर ले गए। जानकारी के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव ईसई सराय निवासी कौशलेंद्र सिंह हरियाणा के फरीदाबाद में एक जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी में प्रबंधक हैं। सोमवार को जब वह अपने गांव आए तो मकान के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। कमरों के अंदर सामान बिखरा हुआ था, अलमारी में रखे जेवर नकदी चोरी हो गए थे। कौशलेंद्र ने बताया कि चोर करीब 10 लाख रुपये के जेवर और नकदी आदि चोरी कर ले गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गृहस्वामी से जानकारी ली। फाॅरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने एकत्रित किए। पुलिस ने जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *