10 lakhs looted by promising job in railways


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। रेलवे में स्टेनो की नौकरी दिलाने के बहाने युवती से 10 लाख रुपये हड़प लिए गए। नौकरी न मिलने पर युवती के पैसा मांगने पर आरोपी उसे जान से मारने के लिए धमकाने लगे। युवती ने कोर्ट की मदद से पांच आरोपियों के खिलाफ नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।कोतवाली के गोलाकुआं निवासी रोशनी सोनी पुत्री श्याम सुंदर ने पुलिस को बताया कि मनु विहार कॉलोनी निवासी बनमाली साहू की पुत्री प्रीति साहू उद्यान विभाग में नौकरी करती है। उसने रेलवे में स्टेनो की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये मांगे। रोशनी ने एक सितंबर 2023 को मनु विहार कॉलोनी में जाकर तीन लाख रुपये नकद दे दिए। बाद में आरोपियों ने उद्यान विभाग में नौकरी दिलाने के एवज में 6.30 लाख रुपये ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली।कुछ दिनों बाद प्रीति का फर्जीवाड़ा करने का एक वीडियो वायरल हो गया। रोशनी ने अपना पैसा मांगा, लेकिन आरोपी पैसा वापस नहीं किए। पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की। इसके बाद युवती ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर बनमाली साहू, उसकी पुत्री प्रीति साहू, पुत्र अभिषेक साहू, अजय प्रजापति एवं सौरभ नवीन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोप में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *