{“_id”:”68210a4c50d5c2e4b102b927″,”slug”:”10-lakhs-were-swindled-from-a-person-by-promising-to-make-him-a-tc-in-the-railways-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-552764-2025-05-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: रेलवे में टीसी बनाने का झांसा देकर हड़प लिए 10 लाख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रेलवे में टीसी की नौकरी दिलाने के बहाने जालसाजों ने युवक से 10 लाख रुपये ऐंठ लिए। करीब तीन साल इंतजार के बाद भी नौकरी न मिलने पर युवक ने पैसे मांगा। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। युवक ने आरोपियों के खिलाफ नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना नवाबाद, सिविल लाइंस स्थित आरएमएस कॉलोनी निवासी गौरव कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि करीब चार साल पहले उसकी मुलाकात कोतवाली, नई बस्ती निवासी लक्ष्मी नारायण साहू से हुई थी। लक्ष्मी नारायण रेलवे का रिटायर्ड कर्मचारी है। बातचीत के दौरान उसने गौरव को रेलवे में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। गौरव उसके झांसे में आ गया। 13 दिसंबर 2021 को उसने लक्ष्मी नारायण को 10 लाख रुपये दे दिए।लक्ष्मीनारायण के बेटे जितेश ने कुछ लोगों से बात कराई। उन्होंने उसे नौकरी का भरोसा दिलाया। इसमें कुछ समय लगने की बात कही। करीब एक साल इंतजार के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी। पैसा मांगने पर लक्ष्मी नारायण ने बताया कि मुंबई के रेल अफसर को पैसा दिया है। कुछ दिनों में नौकरी लग जाएगी। कई महीने बाद भी नौकरी न लगने पर गौरव ने पैसा मांगना शुरू कर दिया। गौरव का आरोप है कि लक्ष्मी नारायण जान से मारने की धमकी देने लगा। नवाबाद थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने भी उसकी नहीं सुनी। उसने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। नवाबाद थाना प्रभारी संतोष अवस्थी के मुताबिक, तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है।