संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 15 Nov 2024 12:55 AM IST
अमेठी सिटी। नगर पालिका क्षेत्र में शामिल 10 मोहल्लों में ग्रामीण के बजाय अब शहरी क्षेत्र की बिजली का लाभ मिलेगा। अभी तक इन मोहल्लों में ग्रामीण रोस्टर के अनुसार आपूर्ति की जा रही थी। इसके चलते लोगों में नाराजगी बनी हुई थी। इस मामले को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
जिला मुख्यालय गौरीगंज में बृहस्पतिवार को विधिविधान से शहरी क्षेत्र की 24 घंटे आपूर्ति की शुरुआत की गई। ऊर्जा निगम गौरीगंज के उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि अब इन मोहल्लों में शहरी क्षेत्र के अनुसार आपूर्ति की जाएगी। वहीं, इससे पहले इन क्षेत्रों में शहरी फीडर से जोड़ने के लिए लाइन आदि खींचने का कार्य ऊर्जा निगम की ओर से किया जा रहा था। गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र में मुख्य रूप से राजगढ़, नेनुआ हरखपुर, शोभावतपुर, जेठूपुर, पंडित का पुरवा, बरना टीकर, पूरेजयसिंह, रंजीतपुर, पलिया, पचेहरी आदि मोहल्लोंं को इसका लाभ मिलेगा।
