
संवेदना संस्था की ओर से लगाए गए पौधे।
– फोटो : amar ujala
संवेदना संस्था द्वारा गोमती नगर के विनीत खंड स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर पार्क में दस नीम के पौधे लगवाए गए।
इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका अनामिका यादव ने कहा कि मौसम का मिजाज बदल गया है। कभी गर्मी जानलेवा पड़ती है, तो कभी बारिश बेतरतीब होती है।
इनका सिर्फ एक इलाज है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगवाए जाएं। इसी उद्देश्य से हरियाली नाम से एक मुहिम चलाई है, जिसका मूलमंत्र है, एक पेड़ बेहतर कल के लिए। इस दौरान संस्था की ओर से निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे छोटे छोटे बच्चों से भी पेड़ लगवाए और उन्हें पेड़ लगाने और उन्हें सुरक्षित रखने के फायदे भी बताए।
इस अवसर पर शालिनी सिंह, मंजू यादव समेत संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।