कासगंज। मुख्य विकास अधिकारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक की। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत भुगतान किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी से आपसी समन्वय बनाकर अभियान को उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्य करें। ग्रामीण स्तर पर कार्य स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागृत करें। संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए ब्लॉकवार माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करें।
जिला स्वास्थ्य समिति समीक्षा में मातृत्व सुरक्षा योजना, विकासखंड वार जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, परिवार कल्याण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आशा कार्यक्रम समीक्षा, रोगी कल्याण, परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि की समीक्षा की। संस्थागत प्रसव को बढ़ाने और जननी सुरक्षा के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान किए जाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल, डीआईओएस पीके मौर्य, डीपीआरओ देवेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।