उरई। बार काउंसिल चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिले में 1014 अधिवक्ता भी मतदान करेंगे। यहां मतदान दूसरे चरण में होगा। जिले के पूर्व बार संघ अध्यक्ष भी अपनी दावेदारी करेंगे। चुनाव की घोषणा होने के बाद वह प्रचार जुट गए हैं।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद जिले में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। 14 से लेकर 19 नवंबर तक बार काउंसिल की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दूसरे चरण में जिले में जनवरी में मतदान होना है। अपनी दावेदारी पेश कर रहे पूर्व बार संघ अध्यक्ष ने बताया कि जिले के 1014 अधिवक्ता मतदान करेंगे। तहसील स्तर पर न्यायालय में भी मतदान पेटिका जाएगी। निचली अदालतों के अधिवक्ता अपने ही नजदीकी तहसीलों में मतदान कर सकेंगे। चुनाव को लेकर जिले में बैनर लगने लगे हैं। हाईकोर्ट से अधिवक्ता जिले के वकीलों से मिलने आ रहे हैं।
