मैनपुरी। राष्ट्रीय लोक अदालत में एक साथ 10,374 मुकदमे निपटाए जाएंगे। इन मुकदमों की सूची न्यायालयों सहित संबंधित विभागों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भेज दी है। प्राधिकरण ने संबंधित पक्षकारों को 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नोटिस भेजे हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला जज रूपेश रंजन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करने के बाद जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
जिला जज रूपेश रंजन की देखरेख में बैंकों के मुकदमे निपटाने के लिए तीन पीठें गठित की गई हैं। एक पीठ में दो-दो न्यायिक अधिकारियों को शामिल किया गया है। अन्य न्यायालयों में न्यायिक अधिकारियों के सहयोग के लिए पीएलवी को लगाया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए बृहस्पतिवार को जिला जज ने प्रचार वाहन को रवाना किया। यह वाहन पूरे जिले में पहुंचकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत और इसमें समझौते से निपटाए जाने वाले मुकदमों के संबंध में जागरूक करेगा।
बृहस्पतिवार को जिला जज रूपेश रंजन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।
नोडल अधिकारी सतेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्राधिकरण सचिव कमल सिंह, सीएमओ आरसी गुप्ता, प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम, एसडीएम ध्रुव शुक्ला, एएसपी राहुल मिठास, सीओ ट्रैफिक दीपशिखा, तहसीलदार सदर हरेश कर्दम, संतोष राजौरिया मौजूद रहे। संवाद
