जनपद में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का 36 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर आयोजन किया गया। इसमें 1038 मरीजों ने पंजीकरण कराया। जहां उपचार के बाद उन्हें परामर्श देकर निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। मेले में बुखार के 66 मरीज पहुंचे। इनमें 14 मरीजों का रक्त परीक्षण कराया गया।
                मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 436 पुरुष, 410 महिलाएं एवं 182 बीमार बच्चे उपचार के लिए पहुंचे। डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया और आवश्यक दवाएं भी दी गईं। नौ मरीजों में मलेरिया के लक्षण पाए गए जबकि पांच मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले, जिस पर उनका रक्त परीक्षण कराया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। इसके अतिरिक्त मधुमेह के 49 एवं पेट दर्द व गैस के 88 मरीज पहुंचे, जिन्हें उपचार दिया गया। 237 मरीज चर्म रोग के पाए गए।
                                
सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि मौसम में बदलाव आ रहा है। इस मौसम में सभी को स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। झोलाछाप से उपचार न कराएं, स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपचार कराएं। सभी जरूरी टेस्ट की भी व्यवस्थाएं हैं।

 
                    