
ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहे शिक्षकों ने मुसाफिरखाना में त्याग पत्र सौंपा।
अमेठी सिटी। ऑनलाइन हाजिरी को लेकर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों व विभाग के बीच चल रही रस्साकसी और रफ्तार पकड़ती जा रही है। शनिवार को शिक्षकों ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। जिले के करीब 104 शिक्षकों ने शनिवार को नोडल संकुल व संकुल प्रभार से इस्तीफा दे दिया है। इस कार्रवाई से शिक्षकों के इरादे और साफ हो गए हैं, कि अब वह शायद पीछे हटने वाले नहीं है।
दरअसल आठ जुलाई से लागू ऑनलाइन हाजिरी का शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ व उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) संगठन अलग-अलग दिनों में कलेक्ट्रेट पहुंच प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं।
शिक्षक संगठन अपने-अपने तरीके से योजना का विरोध कर रहे है। शिक्षक स्कूल पहुंच रहे हैं और बच्चों को पढ़ा भी रहे हैं, लेकिन वह ऑनलाइन हाजिरी का बहिष्कार किए हुए हैं। अधिकारियों ने शिक्षकों को लाख समझाने की कोशिश की, लेकिन अब तक वह नहीं माने हैं। हालांकि बीएसए के समझाने के बाद शनिवार को मात्र दो शिक्षकों ने पहली पाली में ऑनलाइन हाजिरी लगाई है।
ब्लॉक मुख्यालय पहुंच दिया सामूहिक त्यागपत्र
अमेठी। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शनिवार को मुसाफिरखाना और भादर के सभी नोडल संकुल व संकुल शिक्षकों ने सामूहिक त्याग पत्र दे दिया। शासन ने वर्ष 2020 में संकुल शिक्षक पद का सृजन किया था। शनिवार को संकुल शिक्षक संबंधित बीआरसी कार्यालय पहुंचे। ब्लॉक भादर में 22 नोडल संकुल व संकुल शिक्षक, मुसाफिरखाना में 26 नोडल व संकुल शिक्षकों ने एबीएसए को सामूहित इस्तीफा दिया। संग्रामपुर में भी संकुल शिक्षकों ने त्यागपत्र देने की रणनीति बनाई है।
44 शिक्षकों ने दिया संकुल पद से इस्तीफा
तिलोई (अमेठी)। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों ने एआरपी, शिक्षक संकुल व नोडल संकुल पद से 44 शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया। शिक्षकों ने बीईओ राम किशन कश्यप को त्याग पत्र देकर विरोध जताया है। नोडल संकुल शिक्षक सुनील सिंह ने कहा है कि ऑनलाइन पोर्टल पंजिका लागू करने से कार्यभार बढ़ गया है। व्यवस्था के विरोध में सभी पद से त्यागपत्र दे रहे हैं।
शिक्षकों ने संकुल पद से दिया इस्तीफाबाजार शुकुल (अमेठी)। शनिवार को कस्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बैठक के बाद 12 शिक्षकों ने बीएसए को संबोधित ज्ञापन में संकुल पद से इस्तीफा दे दिया। शिक्षकों ने कहा कि सोमवार को एबीएसए को सामूहिक त्यागपत्र की प्रतिलिपि उपलब्ध करा दी जाएगी। बैठक में जमील, अनिल, राकेश, राजनाथ, पंकज, नासिर, दिनेश, रामकुमार, चंद्रशेखर पंकज कुमार, देव कुमार व सुधीर शुक्ल आदि मौजूद रहे।