10th class student Dead body found hanging in hostel a case of murder registered against school manager

घटना के बाद बिलखते परिजन
– फोटो : संवाद

विस्तार


मैनपुरी के डॉ. किरन सौजिया सीनियर सेकंडरी एजुकेशनल एकेडमी के हॉस्टल में एक छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधक, वार्डन और स्टाफ के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार की शाम छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका था। जिला अस्पताल में छात्र को मृत घोषित कर दिया गया था। पिता ने फीस जमा न करने को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया गया था।

थाना औंछा क्षेत्र के गांव नगला देवी के रहने वाला शिवम (15) शहर में कुरावली रोड स्थित डॉ. किरन सौजिया एकेडमी में 10वीं का छात्र था। दो साल से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। छुट्टियों खत्म होने के बाद सोमवार को वह हॉस्टल वापस आया था। दोपहर के समय तीसरी मंजिल पर बने कमरे में छात्र फंदे पर लटका मिला था। अस्पताल में चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। 

छात्र के पिता ने पुत्र को फीस को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि सोमवार को उनके बेटे को धूप में हॉस्टल से बाहर निकाल कर खड़ा कर दिया गया था। वे गांव लौट रहे थे, तभी बेटे को रोते हुए देखा और स्कूल प्रबंधन से बात की। जल्द फीस जमा करने की बात कहने पर वह लोग बेटे को अंदर ले गए थे। इसके बाद पुत्र को प्रताड़ित किया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। 

पिता ने कहा की पुत्र शिवम की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने स्कूल प्रबंधक डॉक्टर अशोक यादव, वार्डन और आवासीय विद्यालय के स्टाफके खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *