संवाद न्यूज एजेंसी
बार (ललितपुर)। ब्लॉक मुख्यालय से बानपुर मार्ग चार वर्ष से अधूरा पड़ा है। 28 किमी लंबे मार्ग पर 17 किमी सड़क बनने के बाद निर्माण बंद हो गया। 11 किमी तक सड़क चलने लायक नहीं रह गई है, लोग आठ किलोमीटर का चक्कर लगाकर गुगरवारा से होकर जाने को मजबूर हैं।
बार-बानपुर प्रमुख मार्ग में शामिल है। यह सड़क बार को बानपुर से जोड़ने के अलावा मध्यप्रदेश के टीकमगढ़, छतरपुर समेत अन्य प्रमुख कस्बों और दर्जनों गांवों को जोड़ती है। 15 वर्षों से सड़क खस्ताहाल पड़ी थी। वर्ष 2020 में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था। 28 किमी सड़क 39 करोड़ से बननी थी। लेकिन, कार्यदायी संस्था ने महज 17 किलोमीटर सड़क का निर्माण कस्बा बार से उदयपुरा तिगैला तक किया। उदयपुरा तिगैला से बानपुर तक 11 किमी अधूरा छोड़ दिया।
अब इस अधूरी सड़क पर डामर कहीं नजर नहीं आ रहा है। गिट्टी व गड्ढे ही दिख रहे हैं। हालत यह है कि गड्ढों व धूल से परेशान होकर लोगों ने इस मार्ग से निकलना छोड़ दिया है। बाइक सवार गिरकर चुटहिल हो रहे हैं।
तिगैला मार्ग भी खस्ताहाल : बार से उदयपुरा तिगैला तक 17 किमी मार्ग चार वर्ष पहले बनाया गया था, इसकी भी मरम्मत न होने से जर्जर हालत में पहुंच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग पूरा बन भी नहीं पाया था कि खस्ताहाल हो गया।