उरई। जिले में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई की। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर कालपी क्षेत्र में एसडीएम, कोतवाल और खान निरीक्षक की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाकर 11 ओवरलोड और एनआर वाहनों को पकड़ लिया। इनसे कुल 5.50 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

टीम ने मौके पर ही जुर्माना वसूला और नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी। एसडीएम कालपी ने बताया कि पकड़े गए वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। किसी को भी नियम तोड़ने की छूट नहीं दी जाएगी। डीएम ने अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) और अपर पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश दिए हैं कि वे आकस्मिक रूप से चेकिंग अभियान चलाएं और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी ओवरलोड अथवा एनआर वाहन जिले की सीमा से बाहर न जाने पाए।