11 people from Agra died in Hathras accident while group of 50 people missing

मेडिकल कॉलेज में जानकारी लेती पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के हाथरस के सिंकदराराऊ में आयोजित सत्संग में आगरा से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे। सत्संग में भगदड़ के बाद 116 लोगों की मौत हो गई। जबकि 150 से अधिक लोग घायल हैं। आगरा के भी 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 50 लोगों का ग्रुप अभी लापता है। 

मृतकों में आगरा के खंदौली के तीन, एत्मादपुर के तीन,  जगनेर, सेवला, जगदीशपुर और शाहगंज क्षेत्र की महिलाएं शामिल हैं। जबकि दयालबाग के रहने वाले 50 लोगों का ग्रुप अभी लापता है। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। घरवाले जानकारी करने में जुटे हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *