एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव असरौली पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। राजस्थान के दौसा में बुधवार को हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें 9 असरौली और दो फिरोजाबाद निवासी रिश्तेदारों की हादसे में जान चली गई। 

loader




Trending Videos

11 people from Etah died in accident in Dausa  in Rajasthan during returning from khatu shyam temple

गांव में पहुंच गए आला अधिकारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


गांव से दो पिकअप वाहनों में 42 लोग खाटू श्याम के दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद सभी लाैट रहे थे। रास्ते में लौटते समय यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही गांव में चीत्कार मच गया। 


11 people from Etah died in accident in Dausa  in Rajasthan during returning from khatu shyam temple

दाैसा हादसा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


एक पिकअप में दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें महिलाएं और बच्चे बैठे हुए थे। 7 बच्चों और 4 महिलाओं की सड़क हादसे में माैत हो गई। 12 लोग घायल हैं, जिनका जयपुर और दौसा में इलाज चल रहा है। 


11 people from Etah died in accident in Dausa  in Rajasthan during returning from khatu shyam temple

गांव में जुटी भीड़।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सूचना मिलने के बाद डीएम प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एएसपी राजकुमार सिंह, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सहित तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी गांव में पहुंच गए। डीएम ने बताया कि मृतकों, घायलों की सूची तैयार की गई है। दौसा जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं। साथ ही एक टीम भी वहां भेजी गई है।


11 people from Etah died in accident in Dausa  in Rajasthan during returning from khatu shyam temple

दौसा में बड़ा सड़क हादसा
– फोटो : amar ujala


टैंकर के पीछे टकराई पिकअप

जानकारी के अनुसार राजस्थान के बैसई थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई है। इसमें यात्रियों से भरी पिकअप कंटेनर के पीछे वाले हिस्से से टकराई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बेहद व्यस्त रोड है इसलिए आम तौर पर यहां गाड़ियां ओवरटेक नहीं कर पाती, लेकिन संभवत: रात में नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर कंटेनर पीछे से टकराई है।

ये भी पढ़ें-UP: शिकोहाबाद में रातोंरात तोड़ दी मजार…स्थापित की हनुमान जी की मूर्ति, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *