झकझोर देने वाले सड़क हादसे के बाद लौटे एक गाड़ी के चालक ने पल-पल की स्थिति बताई। इसे सुन रौंगटे खड़े हो रहे थे। बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे लौटते समय रास्ते में सभी ने मिलकर खाना बनाया और खाया। इसके बाद कुछ देर आराम करके निकल लिए। दोनों गाड़ियां लगभग साथ चल रहीं थीं, लेकिन जब 1 किलोमीटर आगे निकलने तक जब गाड़ी नहीं दिखी तो चिंता हुई।


2 of 8
हादसे से मच गया कोहराम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वापस जाकर देखा तो क्षतिग्रस्त गाड़ी और खून ही खून देखकर सबके दिल दहल गए। रवि अपनी लोडर गाड़ी लेकर 10 अगस्त की शाम को निकला था। गाड़ी में 20-22 लोग बैठे थे। आनंदपूर्वक सभी लोग पहुंचे और दर्शन किए। मंगलवार शाम 7 बजे खाटूश्याम धाम में पहुंचे तो आरती चल रही थी।

3 of 8
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
करीब एक घंटे दर्शन-पूजन करने के बाद 8 बजे के बाद वहां से निकल लिए। करीब 25 किलोमीटर आगे चलकर गाड़ियां रोकीं। उस समय लगभग 9 बज रहे होंगे। हम लोगों के पास चूल्हा, राशन का पूरा इंतजाम था। सबने मिलकर खाना बनाया और खाने के बाद आराम करने लगे। मैं गाड़ी ही में रुक गया था और आंख लग गई।

4 of 8
परिवारों में मचा चीत्कार।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
करीब 12 बजे आकर किसी ने जगाया। मैंने बताया कि तेज नींद आ रही है कुछ देर रुक लो लेकिन दूसरी गाड़ी का चालक व अन्य लोग नहीं माने और एक गाड़ी स्टार्ट कर निकल गए। पीछे से मैं भी अपनी गाड़ी लेकर चला। कुछ आगे जाकर हम लोग मिल गए और 100-50 मीटर के अंतर से साथ-साथ चल रहे थे।

5 of 8
गांव में पहुंचे आला अधिकारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
महरोली हाईवे टोल पार करने के बाद करीब 1 किलोमीटर चलने पर दूसरी गाड़ी नजर नहीं आई। ऐसे में चिंता हुई कि ये लोग कहां रुक गए। इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने फोन पर कॉल कर बताया कि एक्सीडेंट हो गया है। मैं समझा कि कहीं गाड़ी हल्के से ठुक गई है।