सोशल मीडिया पर ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली करते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने चित्रकूट, बांदा और कौशांबी जिलों के 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में 1 निरीक्षक, 1 महिला उपनिरीक्षक, 4 पुरुष उपनिरीक्षक एवं 5 आरक्षी शामिल हैं। इस प्रकरण में डीजीपी ने तीनों जिलों से रिपोर्ट भी तलब की है। बता दें कि इससे पहले बलिया के नरही थाने में भी घूसखोरी के आरोप में कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।

डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक चित्रकूट में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, जिनमें भरतकूप थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, आरक्षी रणवीर सिंह, पहाड़ी थाने की एसओ अनुपमा तिवारी (उपनिरीक्षक), आरक्षी शुभम द्विवेदी व राजापुर थाने के एसओ पंकज तिवारी (उपनिरीक्षक) के साथ उपनिरीक्षक इमरान खान व आरक्षी अजय मिश्रा को निलंबित किया गया है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच एएसपी सत्यपाल सिंह को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें –  स्वामी प्रसाद मौर्य बोले-लक्ष्मी पूजन से धन मिलता है, तो देश में 80 करोड़ लोग गरीब क्यों?



ये भी पढ़ें – राजधानी में आतिशबाजी के धुएं से फूली सांसें, एक दिन में 144 से 250 पहुंचा एयर क्वॉलिटी इंडेक्स

वहीं बांदा में थानाध्यक्ष बदौसा कुलदीप कुमार तिवारी (उपनिरीक्षक) और आरक्षी अनुराग यादव को निलंबित किया गया है। कौशांबी में महेवाघाट थाने के एसओ प्रभुनाथ सिंह (उपनिरीक्षक) और आरक्षी शिवम सिंह को निलंबित किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक को सौंपी गई है। वहीं डीजीपी ने मातहतों को चेतावनी दी है कि भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रेट लिस्ट ने खोली भ्रष्टाचार की पोल: वीडियो वायरल होने के बाद तीनों जिलों में ओवरलोड ट्रक निकालने की कथित दरें भी उजागर हुई हैं। इसके अनुसार, बांदा के बदौसा थाने से ओवरलोड ट्रक निकालने के लिए 7000 रुपये, चित्रकूट के भरतकूप थाने से गिट्टी ट्रक के लिए 2500 रुपये, बालू ट्रक के लिए 4000 रुपये, पहाड़ी थाने से 2500 रुपये, राजापुर से 4000 रुपये, और कौशांबी के महेवाघाट थाने से 3000 रुपये प्रति ट्रक वसूले जाने की जानकारी सामने आई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *